कालाढूंगी।प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को हुक्मरान किस तरह पलीता लगा रहे हैं।इसकी बानगी नैनीताल जनपद के विधानसभा कालाढूंगी के विकास खण्ड कोटाबाग के अंतर्गत बैलपड़ाव पट्टापानी भवानीपुर सलिया में देखने को मिळतो है। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 49 भूमिहीन लोगों के लिए आवासीय कालौनी बनाई गई है।यह कॉलोनी गवाह है कि भ्रष्टाचार के मिक्चर से कॉलोनी को किस तरह से तैयार किया।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने वाले लोगो का कहना है कि इन घरों से अच्छी तो हमारी झोपड़ी ही थी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए यह आवास इतनी घटिया सामग्री से बनाए गए हैं,कि हाथ लगाते ही प्लास्टर टूटकर गिर रहा है।फर्श उखड़ रहा है।घरों का बुरा हाल है।यहां कुछ आवासों में लोग रह रहे हैं तो कुछ आवास आज भी खाली पड़े हैं। यहां निवास करने वाले लोगो का यहां तक कहना है कि, इस आवास से अच्छी तो उनकी कच्ची झोंपड़ी ही थी।इस कालौनी में कुछ आवास बनकर तैयार हैं, तो कुछ आज भी अधूरे पड़े हुए हैं।कुछ लोगों ने बताया कि, उनके खाते से पैसा तो पूरा निकलवा लिया गया है,जबकि खिड़की, दरवाजे उन्हें खुद लगाने पड़े हैं।
नाराज लाभार्थियों की शिकायत पर कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत आवासीय कालौनी पहुंचे तो, घटिया निर्माण देखकर हैरान रह गए।उन्होंने कहा कि निर्माण सही नहीं हुआ है, इसकी जांच कराई जाएगी।वहीं जिलाधिकारी नैनीताल धीरज सिंह गर्ब्याल ने इस मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही की बात की है।
बावजूद इसके देखना यह होगा कि कब तक इसकी जाँच हो पायेगी।और जाँच के बाद दोषी पाये गये भ्रष्टाचार करने वालो के ऊपर कानूनी शिकंजा कसा जा सकेगा ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना को फलीता लगाने वाले जिम्मेदार लोग सबक ले सके?
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें