उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालसमस्या

भारी बारिश से चार परिवारो के घरो पर मंडराया खतरा जान बचाने के लिए टैंटो मे रहने को मजबूर

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी(उत्तराखंड):पहाड़ों में हो रही बरसात आमजन पर आफत बनकर बरस रही है।जगह जगह हो रहे भूस्खलन से कई परिवार प्रभावित हो रहे है।जिस कारण कुछ लोगो की जान पर बन आयी,तो कुछ लोग घर से बेघर हो गये।ऐसा ही एक मामला विकासखंड डुंडा कि जिनेथ ग्राम सभा की लोरियाणा नामक तोक से सामने आया है।जहाँ भारी बारिश के चलते भूध्वंस हो जाने से मकानो मे दरारे पड़ गयी वरन दिवार को तोड़ते हुए मलवा घर मे घुस आया।जिससे 4 परिवार टैंट मे जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारम्भ, 46 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के विकासखंड डुंडा कि जिनेथ ग्राम सभा की लोरियाणा नामक तोक क्षेत्र मे लगातार बारिश हो रही है।जिस वजह से लोगो के घरो मे भूस्खलन के कारण दिवार तोड़ते हुए मलवा घुस गया घरो मे जगह जगह दरारे पड़ गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  एफआरआई देहरादून में उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव का भव्य आयोजन, पीएम मोदी मुख्य अतिथि
देखे वीडियो

घरो की हालत ज़र-ज़र होने के कारण चार परिवार घर छोड़ कर खुले आसमान मे टैंट लगाकर रहने को मजबूर हैं।आसमान से बरस रही आफ़त और ज़मीन से हो रहा भूध्वंस परेशानी का सबब बना हुआ है,ऊपर से साँप कीड़े और जंगली जानवरो का खतरा अलग से सरो पर मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  भंडारास्यु पट्टी के नितिन रावत ने राज्य स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता में मारी बाजी।

सभी प्रभावित परिवार शासन-प्रशासन से विस्थापन की गुहार लगा रहे हैं।वही

इस मामले मे उपजिलाधिकारी डुंडा ने प्रभावित परिवारो को हर सम्भव मदद का भरोसा जताया है