उत्तराखंडचमोलीसमस्या

उत्तराखण्ड के इस जिले में भारी बारिश ने मचाई तबाही।

ख़बर शेयर करें

चमोली।जिले के कर्णप्रयाग में बीती रात को हुई भारी बारिश ने जगह जगह तबाही मचाई है।कई जगह भूस्खलन हुआ है।कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ हाइवे बंद हुआ है दो पोकलैंड मशीनें मलवे दब गई।भारी बारिश से सड़क का एक हिस्सा धँस गया।मलवा आने से पैदल मार्ग और घरों में बरसाती पानी घुस गया।जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया।हाइवे बंद होने से कई जगह लोग फँसे है।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
देखे वीडियो।


प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के चमोली जनपद के अंतर्गत कर्णप्रयाग में मंगलवार की रात को हुई भारी बारिश ने तबाही मचाई है।कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर पुरसाड़ी के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया है।वही कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ हाइवे पर उमट्टा धार के पास पहाड़ी से मलवा आने से दो पोकलैंड मशीन दब गई ।कर्णप्रयाग के आईटीआई में कई भवनों और कालेश्वर क्षेत्र में बरसात का पानी व मलवा घुस गया जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।और पानी घरों में घुसने के कारण घरों में रखे सामान को भीग जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है।इसके साथ ही कर्णप्रयाग के सुभाष नगर पैदल मार्ग पर मलवा आने से बंद हो गया है।कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ पर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।जिससे जगह जगह कई लोग फँसे हुए है।