उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

यहाँ चार सौ मीटर खाई मे गिरी कार साली जीजा की मौत भाँजा गम्भीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी(उत्तराखंड):सुवाखोली-मसूरी मार्ग पर बाटाघाट पुलिस चौकी से 5-6 किमी आगे एक कार अनियंत्रित होने से लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।कार मे तीन लोग सवार थे।हादसे मे दो की मौत एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।मरने वालो मे एक महिला भी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के दौरे पर आए 16 वें वित्त आयोग ने उत्तराखंड के वित्तीय प्रबंधन को सराहा है।

सूचना पाकर सहस्रधारा से HC सुशील कुमार के साथ SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।रेस्क्यू टीम ने खाई मे उतर कर घायल युवक को बाहर निकाला जबकि महिला और व्यक्ति के शव को रिकवर कर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।वही गम्भीर रूप से घायल मयंक नौटियाल पुत्र  विवेकानंद नौटियाल, उम्र- 26 वर्ष, निवासी- धनारी, धारकोट, उत्तरकाशी को उपचार हेतू अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जन प्रतिनिधियों ने वित्त आयोग के सामने रखी वित्तीय आवंटन बढ़ाने की मांग

मिली जावनकारी के अनुसार यह लोग देहरादून से उत्तरकाशी की ओर आ रहे थे।तीनो ही आपस मे सम्बंधी थे।घायल युवक मयंक नौटियाल की माता रेशमी नौटियाल और मौसा संदीप उनियाल की मौके पर ही मौत हो गयी।घटना कल देर शाम की बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ बैठक में समस्याओं, चुनौतियों एवं राज्य के विकास के लिए पक्ष रखा।

रिपोर्ट-कीर्ति निधि सजवाण(उत्तरकाशी)