उत्तराखंडचमोली

उत्तराखण्ड की बड़ी खबर ग्लेशियर के टूटने से धौली गंगा नदी में भारी बाढ़ आने से चमोली और हरिद्वार में हाई अलर्ट।देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

चमोली-उत्तराखण्ड के चमोली जनपद के पर्वतीय क्षेत्र में ग्लेशियर के टूटने से धौली गंगा नदी में भारी बाढ़ आ गयी है।जिससे रैनी गाँव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट के टूटने की सूचना आ रही है।जिस कारण भयानक तबाही होने की आशंका जतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

जिला प्रशासन की टीम मौके का जायजा लेने पहुँच चुकी है।एसडीआर एफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है।नदी में भारी बाढ़ को देखते हुए चमोली और हरिद्वार में हाई अलर्ट पर रखा गया है।धौली नदी किनारे बसे गांवों के लोगो को अलर्ट किया गया है,और इलाको को खाली कराने के प्रयास किये जा रहे है।अभी तक इस घटना से जान माल की कितनी क्षति हो चुकी है इसका पता अभी नही चल पाया है।बता दे कि धौली गंगा नदी पर बाढ़ आने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।स्थानीय लोगो द्वारा इस बाढ़ का फेसबुक लाइव कर क्षेत्र की जनता को सूचित करते हुए लोगो की जान माल की रक्षा करने का सराहनीय प्रयास किया गया है।