उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

मुख्यमंत्री द्वारा नेकी की दीवार हुई सम्मानित, सर्वोदय कार्यक्रम में तारा चन्द्र घिल्डियाल हुए सम्मानित

ख़बर शेयर करें

रामनगर।डिग्री कॉलेज में आयोजित हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित सर्वोदय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा “नेकी की दीवार” के संयोजक तारा चन्द्र घिल्डियाल को उनके सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।


इस अवसर पर घिल्डियाल द्वारा बताया कि यह सम्मान उन्हें समाज में जरूरतमंद तथा वंचित वर्गों की सेवा तथा उनके विकास के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा। उनके द्वारा बताया गया कि “नेकी की दीवार” एक सामाजिक आंदोलन है जिसके द्वारा समाज में गरीब वर्गों को सामाजिक पिछड़ेपन से दूर करना तथा उनकी शैक्षिक उन्नयन के लिए सतत प्रयास करना है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली


गौरतलाब है कि नेकी की दीवार कई वर्षों से रामनगर तथा आसपास के दूरस्थ क्षेत्रों में गरीब तथा पिछड़े वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कार्यरत रही है।