उधमसिंह नगर-रुद्रपुर थाना ट्रांजिस्ट कैम्प पुलिस ढोल नगाड़ों के साथ पहुँची पुलिस।पुलिस को ढोल नगाड़ों के साथ आता देख स्थानीय जनता हैरान हो गयी।बाद में पता चला कि पाँच माह से फरार चल रहे अभियुक्त कुलदीप चतुर्वेदी के घर मुनादी करने पहुँची है।
बता दे कि सोमवार को रुद्रपुर के थाना ट्रांजिस्ट केम्प पुलिस ढोल नगाड़ों के साथ कृष्णा कॉलोनी में पहुँची।ढोल की आवाज़ सुन लोग घरों से बाहर यह सोच कर आ गये की किसी की बारात का जश्न मनाया जा रहा है।लेकिन जब पुलिस को ढोल के साथ आता देखा तो सब दंग रह गये और मन मे सवाल लिए पुलिस के पीछे हो लिए।जब ढोल की आवाज़ एक जगह जा कर खामोश हुई और पुलिस के दरोगा ने माइक पर पाँच माह से फरार चल रहे आरोपी की मुनादी की तो तब जाकर पब्लिक को मामला समझ मे आया।दरअसल 11 अगस्त 2020 को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से कार सवार बदमाशो द्वारा वेल्डर दया किशन का अपहरण कर किया गया था। घटना के चार घंटे बाद पुलिस ने घेराबंदी कर शरीफनगर बहेड़ी बरेली से मुख्य आरोपी नेपाल सिंह निवासी बरेली, धर्मपाल निवासी सतोईया थाना पुलभट्टा, सुनील कुमार निवासी कोठरी थाना अजीमनगर रामपुर को गिरफ्तार किया था। घटना में शामिल आरोपी कुलदीप चतुर्वेदी निवासी कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप और हिमांशु शर्मा निवासी गांधीनगर ट्रांजिट कैंप फरार हो गए थे। फरार हिमांशु को पुलिस ने कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन कुलदीप का पता नहीं चल सका। अब थाना पुलिस ने वांछित आरोपी के घर की कुर्की के लिए कोर्ट से 82 का नोटिस लेते हुए आरोपी के घर चस्पा किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें