
रामनगर (नैनीताल)। एच.डी.डी.यू.एस. केयर फाउंडेशन और उजाला अस्पताल की चिकित्सकीय टीम द्वारा संयुक्त रूप से आज एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर राजकीय माध्यमिक विद्यालय गौजानी में आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुँचे।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किशोरी लाल उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने शिविर का निरीक्षण किया और कहा कि ग्रामीण समाज के लिए ऐसे स्वास्थ्य आयोजन अत्यंत जरूरी हैं। उनके साथ आए जगमोहन बिष्ट ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे लोगों के लिए लाभकारी पहल बताया।
फाउंडेशन की ओर से निदेशक खस्थी देवी, निदेशक हेमचंद, रश्मि जोशी, आशा सिंह और शोभा सहित पूरी टीम उपस्थित रही। बरेली से पहुँची योग विशेषज्ञ टीम ने बच्चों को योगाभ्यास कराया। वहीं आशा सिंह ने स्वच्छता और नारी–स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता, विशेषकर सेनेटरी नैपकिन उपयोग पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अंकित ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर बच्चों तथा ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता एवं देखभाल की समझ बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।
चिकित्सकों द्वारा किए गए मुख्य स्वास्थ्य परीक्षण—
सामान्य जाँच (रक्तचाप, रक्त–शर्करा, नाड़ी)
नेत्र परीक्षण
हड्डी एवं जोड़ों का परीक्षण
स्त्री–स्वास्थ्य परीक्षण
बच्चों की पोषण एवं सामान्य स्वास्थ्य जाँच
निःशुल्क दवाइयों का वितरण
गंभीर रोगियों के लिए उजाला अस्पताल में रेफ़रल सुविधा
बच्चों के लिए विशेष गतिविधियाँ—
योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता सत्र
स्वच्छता और पोषण संबंधी मार्गदर्शन
व्यक्तिगत स्वास्थ्य जाँच
तनाव प्रबंधन एवं मानसिक स्वास्थ्य पर संक्षिप्त सत्र
विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि भविष्य में भी ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किशोरी लाल ने भी शिविर की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे जनहित का महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
आयोजक—एच.डी.डी.यू.एस. केयर फाउंडेशन और उजाला अस्पताल—ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों, सहयोगियों और ग्रामीण जनता का आभार व्यक्त किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now



