कालादूँगी-रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज में एक गुलदार का आतंक व्याप्त है।यह गुलदार 6 लोगो पर जानलेवा हमला कर चुका है।मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक की तरफ से इसे नरभक्षी घोषित किया गया है।इस गुलदार का अंत करने के लिए दो शिकारियों की टीम आ चुकी है ।जबकि इसे पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाये गये है।तो वही इस पर निगरानी रखने के लिए कैमरा ट्रैप का सहारा लिया जा रहा है।
कालादूँगी क्षेत्र के गुजरौड़ा गाँव मे काफी समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है।इस गुलदार ने अब तक 6 लोगो पर जानलेवा हमला किया है।लगातार इस गुलदार की दस्तक इस गाँव मे बनी हुई है।जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।गुलदार के डर से शाम होते ही ग्रामीण घरों में कैद होने को मजबूर है।खासतौर से बच्चों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में डर बना हुआ है।ग्रामीणों की माँग पर वन विभाग द्वारा इस हमला वर गुलदार को नरभक्षी घोषित करने के लिए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक से अनुमाति माँगी गयी थी।जिसके बाद वहाँ से इसे नरभक्षी घोषित कर दिया गया है।अनुमति मिलने के बाद वन विभाग ने हमलावर गुलदार को पकड़ने अथवा मारने के लिए दो पिंजरे लगाये गये हैं,और दो शिकारी बुलाये गये है।गुलदार की लोकेशन चैक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर आठ कैमरा ट्रैप लगाये गये है।गुजरौड़ा गाँव से लगे जंगल मे शिकारियों की तैनाती कर दी है।वही वन विभाग की टीम व शिकारी गुलदार पर निगरानी के लिए जंगल मे कॉम्बिंग कर रहे है।फतेहपुर रेंज अधिकारी ख्याली राम आर्या द्वारा बताया गया विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया है।इस गुलदार को मार गिराने या पकड़ने के लिए शिकारी और पिंजरे का सहारा लिया जा रहा है,और गुलदार की मूवमेंट पर निगरानी रखने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर कमरा ट्रैप लगाये गये है।बहुत जल्दी ही गुलदार या तो पिंजरे में कैद मिलेगा या फिर उसे शिकारी अपनी गोली का निशाना बना कर मार गिराएंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें