अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊंशिक्षा

रा० आ० प्रा० विद्यालय कुलसीवी, द्वाराहाट के छात्र का जवाहर नवोदय में चयन- शिक्षकों व परिजनों ने दी बधाई!

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा:विकासखण्ड द्वाराहाट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुलसीवी के कक्षा 05 के छात्र उमेश कुमार का कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर क्षेत्रवासियों तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने छात्र को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव एवं समान नागरिक संहिता की नियमावली बनाने के संबंध में समिति के सदस्य की अध्यक्षा में हुई समीक्षा बैठक
छात्र उमेश कुमार

छात्र उमेश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षकों व परिजनों को दिया है। छात्र के चयन से विद्यालय के समस्त शिक्षक और छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया है। इस दौरान बधाई देने वाले शिक्षकों में पूरन सिंह परिहार प्रधानाध्यापक, गौरी शंकर आर्या , कृपाल सिंह नेगी, मोहन राम सहित तुलसी देवी, इन्द्र, धना देवी, लीला देवी, गीता बिष्ट आदि थे। सभी शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्रों को प्रेरणा लेते हुए आगामी सत्र में इसी प्रकार की उपलब्धि प्राप्त करने की कामना की है।