खेलदेशविदेश

आईसीसी ने जारी किया मेन्स क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का कार्यक्रम 5 अक्टूबर से होगा विश्व कप का आगाज़।

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली:क्रिकेट के दिवानो के लिए मंगलवार को एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है।आईसीसी (International Cricket Council)ने आज मंगलवार को मेन्स क्रिकेट वनडे वर्ल्डकप 2023का कार्यक्रम जारी कर दिया है।5 अक्टूबर को वर्डकप टूर्नामेंट का आगाज़ भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद मे स्तिथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच के साथहोगा।जबकि 19 नवम्बर को फाइनल भी अहमदाबाद मे खेला जायेगा।भारतीय टीम टूर्नामेंट का आगाज़ 8 अक्टूबर को पाँच बार की विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई मे मैच खेल कर करेगी।क्रिकेट विश्व कप मे कुल 10 टीमे भाग लेंगी।

यह रहा मेन्स क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का शेड्यूल:

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल ।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) ने 27जून मंगलवार को मेन्स क्रिकेट विश्व कप 2023 शेड्यूल जारी कर दिया है।इस बार विश्व कप मे 10 देशो की टीमे प्रतिभाग करेगी।बता दे कि 1987,1996 और 2011की सह मेजबानी करने के बाद यह पहला अवसर है जो इस वर्ल्डकप टूर्नामेंट की मेजबानी पूर्ण रूप से भारत कर रहा है।इस प्रतिस्पर्धा मे भाग लेने के लिए 8 टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं।अब केवल दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर मैच खेला जा रहा है।इस क्वालिफायर राउंड के सुपर सिक्स में अब तक 6 टीमें पहुंच चुकी हैं।इन 6 टीमों में से 2 टीमे भारत में होने वाले वर्ल्डकप के मेन राउंड में हिस्सा लेंगी।वहीं, शुरुआत में दो बार की वर्ल्डकप चैंपियन वेस्टइंडीज टीम इस टूर्नामेंट की रेस बाहर होने की कगार पर है।इसके साथ ही अभी श्रीलंका और जिम्बाब्वे के मुख्य दौर में खेलने की ज्यादा संभावना है।9 जुलाई को वनडे वर्ल्डकप में शामिल होने वाली बाकी दो टीमों का भी फैसला हो जाएगा।

वही भारतीय टीम लीग राउंड मे कुल नौ मैच खेलेगी।भारतीय टीम का पहला मुकाबलाऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 8 अक्टूबर को चैन्नई मे होगा।जबकि भारत का महत्वपूर्ण मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
देखें भारतीय टीम के लीग मैचो का शेड्यूल: