उत्तराखंडदेहरादून

आपका आधार कार्ड दस वर्ष पुराना हो गया है तो अब इसे अपडेट कराना होगा।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-यदि आपका आधार कार्ड 10 वर्ष पुराना हो गया है तो उसे अपडेट कराना आवश्यक है।जल्दी ही इस पर कार्य शुरू हो जायेगा।इसके लिए नए कैंप लगाने और नए स्थानों पर आधार सेवा केंद्र खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दीक्षांत समारोह में की अध्यक्षता।

सोमवार को देहरादून जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक हुई जिसमें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों के आधार कार्ड 10 वर्ष से अपडेट नहीं है उनका पत्ता सत्यापन करने फोटो और अन्य जानकारी अपडेट करने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएं उन्होंने आधार कार्ड को लेकर प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
आप अपने आधार कार्ड को आसानी से अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको https://saup.uidai.gov.in/saup/ वेबसाइट पर पते का वेद प्रमाण अपलोड कर आधार अपडेट करा सकते हैं या फिर अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं।