उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

नरभक्षी गुलदार का दर्जन भर गाँव में खौफ,गुलदार ने तीसरी महिला को बनाया निवाला |

ख़बर शेयर करें

 
नैनीताल-ओखलकाण्डा में सरपंच की पत्नी को गुलदार ने हमला कर तीसरा शिकार बना डाला | गुलदार ने यह हमला उस समय किया जब वह खेत में घाँस काट रही थी |इस घटना के बाद वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है |ग्रामीण नरभक्षी गुलदार को मारने की माँग कर रहे है | वही स्थानीय ग्रामीणों में गुलदार की दहशत बनी हुई है |लोग घरो के अंदर कैद होने को मजबूर है | 

खिमुली देवी


गौरतलब है कि ओखलकाण्डा ब्लॉक के धेना गाँव में नरभक्षी गुलदार ने चार दिनों के भीतर खेत में घाँस काट रही महिला पर हमला कर अपना तीसरा शिकार बना बना डाला | इस बार गुलदार ने धैना गाँव के सरपँच हरीश सिंह की पत्नी 38 वर्षीय खिमुली देवी को अपना निवाला बनाया है | खिमुली देवी घर से 50 मीटर की दूरी पर 10 वर्षीय बालिका  घाँस काट रही थी कि घात लगाये बैठे गुलदार ने हमला कर दिया | और उसे घसीटता हुआ जंगल की ओर ले गया | 10 वर्षीय बालिका भागते हुए किसी सूरत घर पहुँच कर गुलदार के हमले की सूचना दी | परिजन और ग्रामीण एकत्र होकर खिमुली देवी की तलाश में जंगल की ओर निकले वहाँ तलाश करने पर खिमुली देवी का लहूलुहान मृत शरीर बरामद हुआ |गुलदार के हमले में यह तीसरी मौत चार दिनों के भीतर हुई है | इससे पहले मंगलवार को तुषराड में 13 वर्षीय नेहा कफल्टिया को गुलदार ने अपना पहला शिकार बनाया था | उसके बाद गुरूवार को कूकना के पास बेजवाल गाँव में खेत में घाँस काट रही चम्पा परगयी को हमला कर मौत के घटा उतार दिया था | कूकना के पूर्व ग्राम प्रधान मदन सिंह नोलिया की माने तो गुलदार की दहशत यहाँ के एक दर्जन गाँवों में बनी हुई है |ग्रामीण दिन में भी अपना काम काज छोड़ कर गुलदार के हमले के डर से घरो में कैद होने को मजबूर हैं | लोगो का गाँव में आना जाना बंद हो गया है | ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को मारने की माँग की है | वन विभाग ने बताया कि तुषराड और कूकना में दो पिंजरे गुलदार को पकड़ने  लगा रखे है | अभी तक गुलदार को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पायी है |रेंज अधिकारी ने बताया कि अलग अलग क्षेत्रो में दो गुलदार हो सकते है | इन गुलदारों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है गुलदार को मारने के लिए शिकारियों का दल पहुँच चुका है |                

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष से की मुलाकात।