उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

रूद्रपुर में श्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापा मार कार्यवाही करते हुए आवास विकास स्थित पीजी पर बाल श्रम करते दो बच्चों को मुक्त कराया।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।जिला मुख्यालय रूद्रपुर में आज चाइल्ड हेल्प लाइन ,श्रम विभाग व जिला विधिक प्राधिकरण ने पुलिस के साथ मिलकर आवास विकास स्थित एलीट हॉस्टल एंड पीजी सेंटर पर छापेमारी कर बाल श्रम करते दो नाबालिगों को बरामद किया है।बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे पीजी पर श्रम विभाग कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है।वही बरामद किए दोनो बच्चों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में 43वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) उत्तराखण्ड दिवस समारोह में सीएम ने प्रतिभाग किया।

इस मामले में चाइल्ड हेल्पलाइन की पदाधिकारी सायरा बानो ने बताया कि बचपन बचाओ संस्था को मेल पर बाल श्रम की शिकायत की गई थी। जिस पर उन्होने चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना दी। चाइल्ड हेल्पलाइन ने श्रम विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व पुलिस को साथ में लेकर आवास विकास स्थित एलीट पीजी में गुरुवार की दोपहर को छापेमारी की गयी । छापेमारी के दौरान दो बच्चे रसोई में सब्जी काटते नजर आए।दोनो बच्चों को मुक्त करा लिया गया है,और इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों की कॉन्सिलिंग के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौप दिया जायेगा।दोनो बच्चे बिहार राज्य के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

वहीं पीजी संचालिका से श्रम विभाग ने रजिस्ट्रेशन के विषय मे जानकारी ली तो संचालिका पीजी का रजिस्ट्रेशन नही दिखा पायी।जिसके बाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल पुरोहित ने कहा कि पीजी संचालिका खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना।


वही आवास विकास पुलिस चौकी इन्चार्ज नीमा बोरा बताया कि उक्त मामले में श्रम विभाग रिपोर्ट दर्ज कराता है,तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने बताया कि पीजी में रहने वालों का पुलिस सत्यापन न करवाने पर हॉस्टल स्वामी का पुलिस एक्ट में चालान की कार्यवाही की जा रही है।