उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

भीमताल क्षेत्र में गुलदार हुआ पिंजरे में कैद,तीन महिलाओं का शिकार करने वाला नरभक्षी वही गुलदार है या नही है, वनविभाग सैपल लेकर कराएगा जाँच

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

नैनीताल(उत्तराखंड):गुलदार के आतंक से प्रभावित भीमताल के बड़ोंन रेंज के दुधली गांव में एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है।गुलदार के पिंजरे में कैद होने पर असमंजस्य की स्थिति पैदा हो गई है।कैद हुआ गुलदार नरभक्षी है या नही,इसको लेकर डीएफओ चंद्रशेखर जोशी के बताया कि दुधली गांव में पकड़े गए गुलदार के सैपल लेकर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।

जानकारी के मुताबिक सुबह बड़ोंन रेंज के दुधली गांव में एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया।ये वही नरभक्षी गुलदार है,या नहीं जो तीन महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है।यह जानने के लिए वन विभाग कैद हुए गुलदार के सैपल लेकर नरभक्षी गुलदार के सैंपल से मेच कराने की तैयारी में जुट गया है।यदि सैंपल जांच की रिपोर्ट नरभक्षी से मेच खा जाती है,तो क्षेत्र की जनता को राहत की सांस मिलेगी अन्यथा नरभक्षी का खौफ व्याप्त रहेगा।बता दे कि तीन महिलाओं को नरभक्षी ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।जिससे पूरे इलाके में नरभक्षी की दहशत बन गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

बता दे कि शासन ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करते हुए मारने के आदेश दिए थे, जिसके बाद उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेकर उसे सीधे मारने से मना कर दिया था। न्यायालय में नरभक्षी को गुलदार या बाघ चिन्हित कर पाने में असफल होने पर न्यायालय ने पहले उसे चिन्हित कर कब्जे में लेने को कहा था। 

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

विभाग ने नरभक्षी को पकड़ने के लिए 14 पिंजरे और 36 कैमरा ट्रैप लगाए। इसके अलावा कई गश्ती दल और ड्रोन कैमरे से नरभक्षी की लोकेशन को तलाशा गया। शुक्रवार शाम तक तमाम कोशिशों के बावजूद विभाग को नरभक्षी के पंजे, मल मूत्र, कोई फ़ोटो या अन्य ठोस जानकारी नहीं मिल सकी थी।