उत्तराखंडक्राइमगढ़वालपौड़ी गढ़वाल

गुलदार को जिंदा जलाने के मामले में वन विभाग ने ग्राम प्रधान समेत 150 ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज पुलिस जाँच में जुटी।

ख़बर शेयर करें

पौड़ी।जनपद के सपलोड़ी गाँव के गुस्साये ग्रामीणों ने पिंजरे में फँसे गुलदार को जिंदा जला देने के मामले में ग्राम प्रधान समेत 150 लोगो पर वन विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज करा दी गयी है।एफआईआर नागदेव रेंज पौड़ी के वन दरोगा सतीश चंद्र द्वारा करायी गयी है।एफआईआर दर्ज होने के बाद एसएसपी पौड़ी के आदेशों के बाद जाँच पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार को सौंपी गई है।


वन दरोगा ने पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया कि सपलोड़ी गांव में बीते 15 मई को जंगल गई महिला पर घात लगाये गुलदार ने हमला किया और जान से मार दिया था। जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया था।इस पिंजरे में बीते मंगलवार 24 मई को गुलदार फंस गया।

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

बताया गया कि जब वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पिंजरे में फंसे गुलदार को नागदेव रेंज कार्यालय ले जाने के लिए ला रहे थे तभी सपलोड़ी के ग्राम प्रधान अनिल कुमार और आस-पास के सरणा व कुलमोरी गांवों के करीब 150 लोग वहां आ गये।
गुस्साये लोगों ने पिंजरे में बंद गुलदार को वन विभाग के कर्मचारियों से छीनने के लिए उनसे धक्का-मुक्की की।गुस्साये लोगों ने वन विभाग की टीम से पिंजरा छीना। जिसके बाद लोगों ने पिंजरें पर घास व पेट्रोल डालकर गुलदार को जिंदा जला दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश


पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार, देवेंद्र, हरि सिंह रावत, सरिता देवी, विक्रम सिंह व कैलाश देवी के अलावा सपलोड़ी, सरणा व कलमोरी गांवों के करीब 150 ग्रामीणों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, वन कर्मियों पर हमला करने तथा पिंजरे में कैद गुलदार को मार डालने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ने मामले की जांच पाबौ चौकी के प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक दीपक पंवार को सौंपी है।