टिहरी गढ़वाल(उत्तराखंड):टिहरी जिले के चंबा पुलिस थाने के निकट टैक्सी स्टैंड पर पहाड़ी से टूट कर वाहनों पर गिरे मलवे में मरने वालो की संख्या तीन से बढ़ कर चार हो चुकी।रेस्क्यू टीमों ने एक मासूम समेत तीन के शव पहले ही बरामद कर लिए थे।जबकि एक शव ओर मलवे से बरामद हुआ है।
बता दे की सोमवार को चंबा में एक दर्दनाक हादसा हो गया था।चंबा पुलिस स्टेशन के सामने स्थित टैक्सी स्टैंड में खड़े वाहनों पर पहाड़ी से टूट कर कई टन मलवा गिर गया था।जिसमे एक स्विफ्ट कार,एक मैक्स वाहन और 4 दो पहिया वाहन मलवे दब गए। कंडीसोड़ जसपुर गांव निवासी सुमन खंडूरी परिवार के साथ अपनी ससुराल डारगी गांव जा रहे थे।सुमन ने स्विफ्ट कार को पार्किंग में खड़ी कर अपनी पत्नी पूनम,बहन सरस्वती और अपने चार माह के बच्चे को बैठा छोड़ बाजार से कपड़े खरीदने कार से निकल कर थोड़ी ही दूर चले थे की पहाड़ी से टूट कर मलवा वहां खड़े वाहनों पर गिर गया।वहां स्थित शौचालय भी मलवे में दब कर ढेर हो गया। कार में बैठा सुमन का परिवार भी दब गया।स्थानीय प्रशासन,पुलिस ,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सूचना के बाद पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।जिसमे 6 जेसीबी मशीनों की मदद से मलवे को हटाया गया।
सबसे पहले रेस्क्यू टीम को पूनम खंडूरी,सरस्वती देवी और चार माह के बच्चे का शव मलवे में दबी कार से बरामद हुए।उसके बाद पता चला कि एक व्यक्ति प्रकाश भी मलवे में दबा है।रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत के टिहरी निवासी प्रकाश 32 वर्ष का शव भी मलवे से बरामद हुआ।दो पहिया वाहनों में कितने लोग बैठे थे इसकी अभी को जानकारी नहीं मिल पाई है फिलहाल अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
चारो शवो को पोस्टमार्टम के लिए बौराडी अस्पताल भेज दिया गया है।घटना स्थल के आसपास जितने भी घर हैं भूस्खलन के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने खाली करा लिए है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें