उत्तराखंडगढ़वालचमोली

चमोली जिले मे भारी बारिश ने मचाई तबाही अलग अलग जगहो से तबाही की तस्वीरे आयी सामने

ख़बर शेयर करें

चमोली(उत्तराखंड):भारी बारिश ने चमोली जिले के अलग अलग क्षेत्रो मे भारी तबाही मचाई है।कई जगह आवासीय भवनो गौशालाओ को नुकसान पहुँचा है।नन्दाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ जाने से नदी का पानी लोगो के घरो मे घुस गया।लोगो ने भाग कर अपनी जान बचाई।सैकडों नाली कृषि भूमि व कई वाहन भूस्खलन की चपेट मे आ गये।

गौरतलब है कि फिर मौसम विभाग का भारी बारिश का पूर्वानुमान सही साबित हुआ भारी बारिश ने चमोली जिले के कई अलग अलग हिस्सो मे रात से ही तबाही मचानी शुरु कर कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  मार्च तक निर्बल वर्ग के लिए तैयार होंगे 16 हजार किफायती घर

चमोली के नन्दानगर विकासखंड के ऊपरी क्षेत्रो मे भारी बारिश के कारण नन्दाकिनी नदी का जल रात को बढ़ गया था।नदी का जल स्तर अधिक बढ़ने के कारण नदी का पानी कुमारतौलि मोहल्ले मे घुस गया जहाँ लोगो ने रात को घरो से निकल कर अपनी जान बचाई और रात सड़क पर गुजारने को मजबूर होना पढ़ा।

कुमारतोली में ही स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के भवन को छूकर नदी का पानी गुज़र रहा है।जिस कारण स्कूल का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया।वही दशोली ब्लॉक के बंडपट्टी के दर्जनो गाँवो मे भारी बारिश कहर जारी रहा।किरुली गाँव मे कई आवासीय भवनो और गौशालाओ को भारी नुकसान पहुँचा कई बाकरियाँ और गाये बह गये।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगजनों को सभी जिलों में स्पेशल कैंप के माध्यम से निःशुल्क उपकरण उपलब्ध कराये जाने तथा दिव्यांग विद्यार्थियों को निःशुल्क ऑनलाइन आई.ए.एस कोचिंग की व्यवस्था किये जाने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा।

जबकि ग्रामीणों की सैकडो नाली कृर्षि भूमि भूस्खलन की चपेट में आ गयी। भारी बारिश नें किरूली गाँव में जगत सिंह नेगी, अब्बल सिंह बिष्ट, रोशन सिंह बिष्ट, ताजबर सिंह बिष्ट के आवासीय मकान और गोशालाओं को नुकसान पहुंचाया।

इसके साथ ही गाँव के कई घर पानी घुसने से जलमग्न हो गये।लोगो को रात जागकर गुजारनी पड़ी।डोरा किरूली सडक मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे किरूली, गडोरा, लुंहा, दिगोली, महरगांव का सम्पर्क सडक से पूरी तरह से कट गया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की आयु पूर्ण करने पर वृद्धावस्था पेंशन हेतु किये जा सकेंगे आवेदन

चमोली जिले की नगर पंचायत पीपलकोटि की संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। लगातार हो रही बारिश के चलते मायापुर में लोगों के घरों में मालवा घुस गया।

मलुवा के वजह से कई मकान इसकी जद में आ गए। नगर पंचायत पीपलकोटी में कार्यरत सफाई कर्मी का घर इसके चपेट में आ गया पूरा सामान उसका बह गया।अभी तक सितमगर बारिश ने चमोली जिले मे कितनी क्षति पहुँचाई है प्रशासन की टीमे इसका आंकलन करने मे जुटी हैं।