चम्पावत।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में प्रचार के लिए आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पहुँचे।जहाँ उन्होंने रथ में सवार होकर भाजपा के कई नेताओं के साथ रोड शो किया।योगी आदित्यनाथ को खुश करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रोड शो के पीछे-पीछे विध्वंस का प्रतीक बुलडोजर रैली ही निकाल डाली,जिन्हें फूल मालाओं व पार्टी झंडो से सजाया गया था।
रोड शो के दौरान योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए जनता का हुजूम उमड़ आया,और लोगो ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा भी की।रोड शो के बाद गांधी मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा देवभूमि उत्तराखंड का जनपद चम्पावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास के लिए भाजपा ज़रूरी है।उत्तराखण्ड का विकास भाजपा ही कर सकती है।उन्होंने कहा कि जनता चुनाव में सांसद,विधायक,प्रधान आदि जन प्रतिनिधियों को चुनती है,लेकिन चम्पावत की जनता मुख्यमंत्री को चुनने जा रही है।उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने अब तक के कार्यकाल में कुमाऊँ सहित पूरे उत्तराखण्ड का विकास किया है।सीएम धामी ने विकास की नींव रखी है ,और चम्पावत की जनता एक एक वोट के माध्यम से इस नींव को इमारत बनाने का काम करेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें