उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

देहरादून में युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न युवा कयादत ने आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव,पंचायत चुनाव और उप चुनाव में मजबूती से लड़ने का मंत्र दिया।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई।जिसमे प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भूल्लर और प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान ने सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आने वाले चुनावों में कमर कसने के लिए कहा है।उन्होंने प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव,पंचायत चुनाव और उप चुनाव में पूरी मजबूती के साथ लड़ने का मंत्र दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई क्षेत्रों के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की।

उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तराखंड में हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की हैं।उससे दो गुना अधिक मेहनत के साथ सभी चुनाव युवा कांग्रेस को लड़कर जीत हासिल करनी है।कहा कि युवा कांग्रेस,कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है।इसलिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं और पूरी मेहनत और मजबूती के साथ जनता के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी की जनहित नीतियों को जनता तक पहुंचाएं।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बेलगाम हो चुकी है और बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है।आने वाला समय कांग्रेस का है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएस राधा रतूड़ी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को आधी-अधूरी एवं गुणवत्ताहीन निर्माणधीन आईटीआई भवनों के मामले में तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट फैज़ूल हक़,नैनीताल ज़िला अध्यक्ष सुमित लोहानी,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनुज दुर्गपाल आदि मौजूद रहे।