उत्तराखंडगढ़वालहरिद्वार

हरिद्वार में कार पार्क करने को लेकर स्थानीय युवकों ने दिखाई दबंगई युवक को पीटा वीडियो हुआ वायरल।

ख़बर शेयर करें
देखें वायरल वीडियो।

हरिद्वार।कार पार्किंग को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो को हरिद्वार के ऋषिकुल का बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में स्थानीय लोग एक फैमली के युवक के साथ मारपीट कर रहे है।युवक को बुरी तरह से पीट रहे है युवक के परिवार की लड़कियाँ युवक को बचाने का प्रयास कर रही है और युवक को मारपीट करने वालो से छुड़ाने में कामयाब भी हो जाती।

यह भी पढ़ें 👉  महिला एकता मंच ने महिलाओ के साथ बढ़ते अपराधो पर रोक लगाने की मांग को लेकर मालधन क्षेत्र में जुलूस निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया

बताया जा रहा है कि दिल्ली से हरिद्वार कार से आये यात्री ऋषिकुल के पास अपनी कार पार्क कर रहे थे जिसको लेकर स्थानीय युवकों से कहासुनी हो गयी।जिसके बाद स्थानीय युवकों ने युवक से मारपीट शुरू कर दी।किसी ने मारपीट का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने नए आयकर अधिकारी का स्वागत करते हुए आयकर दाता के रिफंड में आ रही समस्या से अवगत कराया

वही पीड़ित युवक के परिजनों ने बताया कि कार पार्क की गई थी कि वही का एक युवक आकर बोला मेरे घर के आगे गाड़ी क्यो खड़ी की है।जिसके बाद कहासुनी हो गयी वह युवक गाली गलौच करता हुआ मारपीट करने लगा और उसके साथी भी पहुँच गये उन सब ने मिलकर हाथापाई की किसी सूरत युवक को बचाया गया।परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस झगड़े में इसके गले से सोने की चेन छीन ली गयी है ,और गाड़ी की चाबी भी छीन ली है।गाड़ी में उनका सामान रखा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस के मौके पर कॉर्बेट प्रशासन ने स्कूली बच्चों और ट्रेनी कर्मचारियों को पर्यावरण के सफाई कर्मी कहलाने वाले गिद्धों के महत्व और घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए जागरूक किया

वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है,हालाँकि अभी तक पुलिस के पास कोई तहरीर नही आयी है।