पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।
रामनगर(उत्तराखंड):मोहान के ग्रामीण क्षेत्र मे बाघ की उपस्थिति के मध्येनजर सुरक्षा के दृष्टिगत वन्य जीव एवं वन्य जीवो की सुरक्षा एव मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु कार्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज व मन्दाल रेंज एवं रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज द्वारा संयुक्त गश्त की गयी।
कॉर्बेट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार देवीचौड, सुन्दरखाल एंव मोहान क्षेत्र में निरन्तर बाघ आवागमन देखते हुये सुरक्षा के लिहाज से रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज एवं कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी व मन्दाल रेंज द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि मे गश्त की जा रही है। गश्त के दौरान ग्रामीणो एवं पर्यटको को रात्रि मे देवीचौड से मोहान तक पैदल व मोटर साईकिल आदि आवागमन को सुरक्षा के दृष्टिगत रोका जा रहा है, मानव वन्यजीव की संघर्ष की रोकथाम हेतु गर्जिया पुलिस चौकी के समीप व मोहान बैरियर पर विशेष रूप से निगरानी की जा रही है, वर्तमान मे नव वर्ष के आगमन पर बाहरी पर्यटको का आवागमन भी बढ़ा है, रात्रि में इस क्षेत्र मे पर्यटको को भी अनावश्यक भ्रमण करने से भी रोका जा रहा है, मोहान, सुन्दरखाल व देवीचौड निवासियो को बाघ से सुरक्षा अधोहस्ताक्षरी द्वारा कार्बेट टाइगर रिजर्व के टीम के साथ जन जागरूपता कार्यकम भी सुरक्षा के दृष्टिगत चलाया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें