उत्तराखंडगुमशुदगीदेहरादून

मसूरी में काँग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हैली सेवा का विरोध करने पर दर्ज हुए मुकदमो का किया विरोध, खटखटाएंगे न्यायालय का दरवाजा ।

ख़बर शेयर करें

मसूरी।जार्ज एवरेस्ट हाउस क्षेत्र से संचालित हो रही हेलीसेवा को लेकर काँग्रेसियों ने उसे अनाधिकृत करार देते हुए प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया था।प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों पर पर्यटन अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसके बाद काँग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर और काँग्रेसी कार्यकर्ताओ ने कोतवाली पहुँच कर कोतवाल दिगपाल सिंह के समक्ष अपना विरोध जताया।

बयान-जसबीर कौर,अध्यक्ष,महिला काँग्रेस


मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान द्वारा पुलिस को गुमराह कर उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं,जिसका वह विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और इको सेंसेटिव जोन पर हैली सेवा को संचालित कर दिया गया है।जबकि हैली सेवा संचालन को लेकर संबंधित विभागों से एनओसी नहीं ली गई है,  जिसको लेकर वह विरोध कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, 125 दिन तक गरीबों तक पहुँचेगा ‘कल्याणकारी शिविर रथ

उन्होंने कहा कि जार्ज एवरेस्ट हाउस के आसपास हेली सेवा शुरू होने से जंगली जानवर और स्थानीय लोग परेशान हैं वहीं पर्यावरण, पशु पक्षी व वन्यजीव को भारी नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बगोरी बनेगा ‘वाइब्रेंट विलेज’, सेब के बगीचे और पर्वतीय नजारों से सजेगा पर्यटन का नया केंद्र

उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में अंतर है।ऐसे में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मसूरी हैली सेवा में अप्रत्यक्ष रूप से हिस्सेदारी है, जिसकी वजह से पर्यटन विभाग के रवैया अपना कर सभी नियमों को ताक पर रखकर हेली सेवा को संचालित कर रहा है।परंतु वह इसका लगातार विरोध करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  वन निगम कर्मचारियों का रोष: देय भुगतान और नियमितीकरण की मांग को लेकर रामनगर में जोरदार सभा

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर के आसपास किसी प्रकार का कोई ध्वनि प्रदूषण को लेकर निर्देश दिए गए हैं परंतु पर्यटन विभाग उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह और अन्य लोग माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और किसी भी हाल में अनाधिकृत रूप से चल रहे हैली सेवा को चलने नहीं देंगे।