नैनीताल(उत्तराखंड):शनिवार की सुबह सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल के चार्टन लॉज इलाके में एक दो मंजिला मकान भूस्खलन की चपेट में आने से भरभरा कर जमीदोज़ हो गया।भूस्खलन से पड़ी इस मकान में पहले ही दरारे आ चुकी थी।जिस कारण मकान को पहले ही खाली कर दिया गया था।जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
मल्लीताल के चार्टन लॉज इलाके में बनी सुरक्षा दीवार के ढहने से वहां स्थित मकानों में दरारे आ गई थी।जिस कारण यहाँ खतरा बना हुआ था।जिसके चलते मकानों को खाली करा लिया गया था।जब यह दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरा तो उस समय कोई भी मकान में मौजूद नहीं था।मकान में दर्जन भर कमरे बने हुए थे।मकान के ढहने से नीचे स्थित कमरों में भी दरारें आ गई है,जो बड़ी चिंता का विषय है।
जिला प्रशासन द्वारा बीडी पांडे अस्पताल की भूमि पर बने अवैध मकानों को तोड़ने की प्रक्रिया जारी है। जिसको लेकर यहां के लोगों का कहना है कि इससे क्षेत्र में बार-बार भूकंप जैसा कंपन महसूस हो रहा है। घटना के विषय में सीओ नितीन लोहनी ने बताया कि भूस्खलन से एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है और जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है। जिन मकानों को खतरा है, उन्हें वहां से हटाया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें