उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

उधमसिंह नगर क्षेत्र के मार्गो को शहीदों के नाम पर रखे जाने के लिए जिलाधिकारी ने 21 प्रस्तावों पर जतायी सहमति |

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की गयी | जिसमे क्षेत्र के मार्गो को शहीदों के नाम पर रखे जाने के लिए  27 प्रस्तावों में से 21 प्रस्तावों को जिलाधिकारी ने सहमति जतायी | 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 7वें कॉमन रिव्यू मिशन की बैठक में प्रतिभाग किया

रुद्रपुर-कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में एक बैठक लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ की गयी | जिसमे क्षेत्र के मार्गो को शहीदों के नाम पर रखे जाने के लिए बनाये गये 17 प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष रखे गये | जिसमे से जिलाधिकारी ने 6 प्रस्तावों में मार्गो का एक जैसा नाम होने के कारण खारिज कर दिया गये |21 प्रस्तावों पर जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखायी गयी | जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को इन प्रस्तावों को शीघ्र ही शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए हैं | इस दौरान अधिशासी अभियंता प्रांतीय रुद्रपुर मनोज दास, अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड काशीपुर अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता खटीमा जी एस रावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन रंजीत एवं सम्बन्धित क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।