उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

हाथरस की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर दलित समाज के साथ सभी वर्गों के लोग सड़कों पर उतरे।

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर-रुद्रपुर उत्तरप्रदेश के हाथरस में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना ने एक बार फिर देश को हिलाकर रख दिया है | जिसकी तपिश उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर में देखने को मिल रही है | रुद्रपुर में दलित समाज के साथ सभी वर्गों के लोगो ने अपराधियों के खिलाफ जुलुस निकाल कर प्रदर्शन किया | तथा इस घिनौनी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द फाँसी दिए जाने की माँग की |जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने इससे सम्बंधित जिला प्रशासन को राष्ट्रपति एवं उत्तराखण्ड के राज्यपाल के नाम सौपा |गौरतलब है कि हाथरस में दलित युवती के साथ कुछ युवाओ द्वारा दुराचार,तथा युवती के साथ मारपीट करते हुए उसकी रीढ़ की हड्डी तक तोड़ डाली जिसके बाद युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी | दरिंदो की इस वहशियाना हरकत के बाद सभी लोग आक्रोशित है |

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग
जिला मुख्यालय रुद्रपुर में प्रदर्शन।

          

किच्छा-किच्छा में भी बाल्मीकि समाज और कॉंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया | तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा है | कॉंग्रेस और बाल्मीकि समाज ने जुलुस निकला और नगर की मुख्य सड़क पर नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यलय पर प्रदर्शन किया | तथा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम ज्ञापन सौपा | प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से योगी आदित्य नाथ से माँग की है कि आरोपियों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द फाँसी की सज़ा सुनायी जाये | ताकि कोई भी अपराधी दोबारा ऐसी हरकत न कर सके | जब तक दलित समाज की बेटी को न्याय नहीं मिलेगा उनका विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा |बाल्मीकि समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी सुनवायी नही हुई तो बाल्मीकि समाज संघ के बड़े लीडर प्रदेश स्तर निर्णय लेकर हड़ताल करेंगे |  

यह भी पढ़ें 👉  मत्स्य पालन में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित
किच्छा में प्रदर्शन