उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

खटीमा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कल एक सितंबर को कुमाऊं मंडल के राज्य आंदोलनकारी खटीमा पहुंचेंगे।

ख़बर शेयर करें



रामनगर।खटीमा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कल रविवार को कुमाऊं मण्डल से राज्य आंदोलनकारी शहीद स्थल खटीमा पहुंचेंगे और शहीदों के सपनो का उत्तराखंड बनाने का संकल्प भी लेंगे।यह जानकारी राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने मीडिया को दी।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

राज्यआंदोलनकारी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने बताया कि खटीमा मसूरी मुजफ्फरनगर में आंदोलनकारीयों की शहादत के बाद अस्तित्व में आया उत्तराखंड 24 साल के बाद भी शहीदों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया है। जिस उद्देश्य के लिए उत्तराखंड के लोगों ने संघर्ष किया ,बलिदान दिया ,वह सारे सवाल आज भी अनुत्तरित है। प्रभात ध्यानी ने कहा कि शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। प्रभात ध्यानी ने बताया कि कल राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से राज्य आंदोलनकारी खटीमा शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीद हुये आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि देंगे तथा शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश भर के सभी कलेक्शन सेन्टर की वास्तविक उपयोगिता के सम्बन्ध में  रिपोर्ट तलब की ।

उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन मंच के संयोजक भुवन जोशी , केंद्रीय संचालन समिति के सदस्य हुंकुम सिंह कुंवर ने जनपद उधम सिंह नगर के राज्य आंदोलनकारी से 11:00 बजे शहीद स्थल खटीमा पहुंचने की अपील की है।