उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

हिंसक जंगली हाथी से जान बचाने के लिए ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से लगायी गुहार ।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल/कालाढूँगी-कोटाबाग ब्लॉक के नाथू जाला गाँव की रहने वाली विशना देवी की बीते बुधवार की सुबह को जंगली हाथी ने हमला कर उस समय मार डाला जब वह जंगल से घाँस लेने गयी थी |इसके बाद वन विभाग ने मृतका के परिजनों को 3 लाख का हर्जाना देने की बात कही थी | जिसका 30 प्रतिशत 90 हज़ार रुपया चैक के माध्यम से कल देर रात वन विभाग ने मृतका के परिजनों को दे दिया है | वही ग्रामीणों ने वन विभाग से हिंसक हाथी से सुरक्षा की माँग की है |

देखे वीडियो


कोटाबाग ब्लॉक के नाथूजाला गाँव की सीमा रामनगर वन प्रभाग की देचौरी रेंज से लगी है | स्थानीय ग्रामीण घाँस व जलौनी लकड़ी लेने के लिए जंगल जाते है |जिस वजह से मानव वन्यजीव संघर्ष देखने को मिल जाता है |ऐसी ही  एक घटना देचोरी रेंज में देखने को मिली बीती बुधवार की सुबह को 58 वर्षीय बिशना देवी जंगल से मवेशियों के लिए घास काटने गयी थी | जब जंगली हाथी ने पीछे से हमला कर विशना देवी को कुचल कर मार डाला | इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला था | वही वन विभाग की गाइड लाइन के मुताबिक़ मृतक के परिजनों को 3 लाख रूपये का मुआवज़ा देने का प्रावधान है | नियमानुसार कल देर रात को 3 लाख का 30 प्रतिशत 90 हज़ार रुपया वन विभाग द्वारा मृतका के परिजनों को दे दिया गया | साथ ही वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की गयी कि वह संयम बनाये रखे,और घटना वाले क्षेत्र में न जाये | वही ग्रामीणों ने वन विभाग से हिंसक हाथी को ट्रेंक्यूलाइज़ कर कही और शिफ्ट करने की बात कही है | वही पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने सांसद अजय भट्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और ग्रामीणों की समस्याओ से अवगत कराया | तथा जंगल से लगी गाँव की सीमा पर सुरक्षा दीवार का निर्माण कराने का आग्रह किया है | ताकि वन्यजीवों से ग्रामीण सुरक्षित रह सके |समस्या सुनने के बाद नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है |