उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

काँग्रेसी नेता पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में कोतवाली का घेराव व धरना प्रदर्शन किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ हमलवारों को तत्काल गिरफ्तार करने की माँग के साथ ही सीओ और कोतवाल के तबादले की भी कर रहे हैं माँग।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर/किच्छा।काँग्रेसी नेता गुलशन सिंघी पर हुए हमले के विरोध में किच्छा कोतवाली गेट पर काँग्रेसी धरने पर बैठे है।आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की माँग कर रहे है।इसके साथ ही किच्छा कोतवाल और सीओ के तबादले की माँग कर रहे है।धरने में किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ भी मौजूद है।

देखिये वीडियो।

वही इस हमले के बाद कांग्रेसियों में गुस्सा है ।जिसको लेकर सोमवार को किच्छा कोतवाली गेट पर काँग्रेसी धरना प्रदर्शन कर रहे है।धरना प्रदर्शन में पूर्व स्वास्थ मंत्री व किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ भी मौजूद हैं।आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की माँग के साथ ही किच्छा कोतवाल व सीओ के तबादले की भी माँग कर रहे है।विधायक तिलकराज बेहड़ ने कोतवाल और सीओ की भूमिका व कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये है।उन्होंने कहा कि सीओ को यहाँ का थाना चलाने कोई दिलचस्पी नही है,आरोपियों से वह मिले हुए हैं जैसा आरोप लगाया है।।बेहड़ ने कहा कि उधमसिंह सिंह नगर एसएसपी खुद धरना स्थल पहुँचे और उन्हें आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दे तभी धरना समाप्त हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

बता दे कि बीते रविवार को काँग्रेसी नेता गुलशन सिंधी पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया था।जिस कारण गुलशन सिंधी बहुत बुरी तरह घायल हो गये थे।जिनको गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । गुलशन के भाई ने मंनोज ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी थी।मनोज ने अपनी तहरीर में 12 फरवरी 2022 को हुए घटनाक्रम का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि मोनू शुक्ला, धीरज सिंह, नितिन सिंह एवं अन्य लोगों ने उनके साथ काफी मारपीट की थी। जिसकी तहरीर भी पुलिस को दी गई थी।उन्हीने कहा कि चुनावी रंजिश के चलते उनके भाई पर जानलेवा हनला किया गया है।