उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ख़बर शेयर करें

रामनगर (उत्तराखंड):बुधवार की देर शाम रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पीरुमदारा स्थित हिम्मतपुर ब्लॉक में रहने वाले एक 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  ऋण प्रक्रियाओं और बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया जाए विशेष जोर-मुख्यमंत्री

घटना के बाद जहां एक और मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पुलिस भी मामले की जानकारी में जुट गई है घटना के संबंध में कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि उक्त क्षेत्र में रहने वाले अमन छिम्वाल पारिवारिक कारणों के चलते अपने घर के एक कमरे में पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।