उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर में वन्यप्राणी सप्ताह के अन्तर्गत कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाथी दिवस मनाया गया।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।वन्यप्राणी सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक दिन नये-नये कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।वन्यप्राणी सप्ताह का चौथा दिन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाथी दिवस के रूप में मनाया गया।

हाथी दिवस के मौके पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और डब्लू डब्लू एफ(WWF)एवं सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से नगर व आसपास  क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के छात्र-छात्राओं को आमडण्डा वन ग्राम व निकट क्षेत्र में पक्षी अवलोकन के साथ साथ प्रकृति भ्रमण कराया गया। साथ ही विद्यार्थियों को हाथियों के प्रति जागरूक करने के लिए हाथियों के महत्व को समझाया गया और बताया गया कि किस लिए हाथी दिवस मनाया जाता है।जिसमे कॉर्बेट नेशनल पार्क बिजरानी गेट आमडण्डा में स्कूली बच्चो को हाथियों की दिनचर्या,खानपान और रख रखाव के विषय मे हाथी के महावत शरीफ खान के द्वारा बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती

विद्यार्थीयों को वन्यजीव विशेषज्ञों ने प्रतिदिन विश्व में हाथियों की संख्या में आ रही कमी के विषय में जानकारी दी गयी।इस मौके पर विद्यार्थियों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पालतू हाथी को अपने हाथों से विभिन्न फलों को खिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने नए आयकर अधिकारी का स्वागत करते हुए आयकर दाता के रिफंड में आ रही समस्या से अवगत कराया

इसके अलावा विद्यार्थियों को धनगढ़ी में स्थित कॉर्बेट म्युज़ियज़म को दिखाया गया और वन्यजीवों पर आधारित फिल्म को दिखा कर वन्यजीवों की सुरक्षा मानव जीवन के लिए कितनी आवश्यक इसका महत्व  बताया गया।

वही इसके बाद वन विश्राम ढेला में स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को स्वरोज़गार सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया।पक्षी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री संजय छिम्वाल, श्री रविन्द्र बिष्ट, श्री बलवन्त नेगी, श्री रमेश सुयाल, श्री हरशिंकर देव तथा विभागीय स्टाफ आदि प्रकृतिविद् उपस्थित थे।शैक्षिक भ्रमण के दौरान श्री मनीष कुमार, वन क्षेत्राधिकारी, सर्पदुली, श्री बालम सिंह रावत, उपराजिक तथा श्री धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा आदि उपस्थित थे। उक्त हाथी दिवस कार्यक्रम में श्री बिन्दरपाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, श्री ललित मोहन, वन क्षेत्राधिकारी, शोध तथा विश्व प्रकृति निधि के प्रतिनिधि श्री मिराज अनवर (W.W.F) तथा श्री ओमराज सिंह, उप राजिक, श्री सरत बिष्ट, वन दरोगा, श्री रविन्द्र कुमार, वन आरक्षी आदि उपस्थित थे।