उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

रामनगर मे रात के समय मारपीट व चाकूबाजी कर दहशत फैलाने वाले चारो आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):पेट्रोलपम्प कर्मी के साथ मारपीट करने और बीच बचाव मे आये व्यापारी पर चाकू से हमला करने वाले चार उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया।पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दो आरोपी भागने मे सफल हो गये थे।जिन्हे सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।घटना 6अगस्त रात की है।

जानकारी के अनुसार रविवार की रात को बाइक सवार चार युवक भवानीगंज मे स्थित ओंकारनाथ पैट्रोल पम्प पर तेल डलवाने पहुँचे थे।पेट्रोलपम्प कर्मी शुभम से पहले तेल डालने को लेकर तकरार हो गयी।जिसके बाद युवको ने शुभम के साथ मारपीट शुरु कर दी।शुभम अपने को बचाने के लिए पेट्रोलपम्प के सामने स्थित जैद की चाय की दुकान मे घुस गया।जैद शुभम को बचाने के लिए बीचबचाव करने लगा तभी इन चारो मे से एक युवक ने जैद पर हमला करते हुए चाकू सिर मे घोंप दिया।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।यह चारो युवक उपद्रव मचाते रहे।मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस ने दो हमलावरो को पकड़ लिया जबकि दो पुलिस को देख फ़रार हो गये।पुलिस ने मौ0 नफीस की तहरीर पर आइपीसी की धारा 307 का मुकदमा दर्ज कर फ़रार दोनो आरोपियों को पकड़ने के लिए दो पुलिस टीमो का गठन किया गया ।सोमवार की सुबह को पुलिस टीमो ने अलग-अलग स्थानो से दोनो को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

पकड़े गये युवक लक्की कश्यप उर्फ लक्की राजपूत पुत्र संजीव कश्यप नि0 बम्बाघेर थाना रामनगर,अंकित सिंह पुत्र सुभाष सिंह नि0 लूटाबड़ थाना रामनगर नैनीताल,हिमाँश रावत उर्फ मकाऊ पुत्र रतन सिंह नि0 बसन्त बिहार चोरपानी रामनगर,रघुवीर सिंह पुत्र प्रताप सिंह नि0 बेतालघाट रामनगर रहने वाले हैं।इनके कब्जे से पुलिस ने 01 अदद चाकू घटना मे प्रयुक्त स्कूटी मेस्ट्रो नं0 UK19-8426,02 अदद लकड़ी के डण्डे बरामद किये है।पकड़े गये युवको को न्यायालय मे पेश किया गया जहाँ से चारो को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

पुलिस टीम-(1).प्रभारी निरीक्षक श्री अरूण कुमार सैनी 

2.व0उ0नि0 अनीश अहमद 

3.उ0नि0 तारा सिंह राणा

4.उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी 

5.उ0नि0  रविन्द्र सिंह राणा

6.उ)नि0 राजेश जोशी 

7.हे0का0 हेमन्त सिंह 

8.का0 बिजेन्द्र गौतम

9.का0 गगन भण्डारी 

10.का0 विपिन शर्मा 

11.का0 संजय सिंह 

12. का0 संजय दोसाद 

13. का0 धर्मेन्द्र सिंह 

14 का0 मौ0 राशिद