रामनगर।वन महकमे में तैनात एक महिला वन आरक्षी ने अज्ञात कारणों के चलते विषैला पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी।मृतक महिला वन आरक्षी की वर्तमान तैनाती रामनगर भूमि संरक्षण में थी।,पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन महकमे में महिला वन आरक्षी के पद पर कार्यरत ललिता (42)पत्नी मुकेश,निवासी ग्राम जोगीपुरा रामनगर ने अज्ञात कारणों के चलते विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया।ललिता की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाये,जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद ललिता की हालत गम्भीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी मुताबिक काशीपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।ललिता की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि वन विभाग में महिला वन आरक्षी के पद पर थी।मृतका ललिता की तैनाती रामनगर भूमि संरक्षण में थी।उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया है।पुलिस को मौत के सही कारणों को जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है।पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें