उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

रुद्रपुर मे हुए दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपी की हुई पहचान पुलिस ने आरोपी का फोटो किया जारी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छ:टीमे काम पर लगी।

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंहनगर(उत्तराखंड):जिला मुख्यालय रुद्रपुर गुरुवार को डबल मर्डर केस से थर्राह उठा।पति-पत्नी के चाकू से गोद कर बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया।इसके साथ ही उसके रास्ते मे जो आया उसे लहुलुहान करता चला गया।घटना ट्रांजिस्ट कैम्प वार्ड नम्बर 07 की है।घटना के बाद आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है,और उसका फ़ोटो जारी कर दिया है।

मृतक पति पत्नी।

बताया जा रहा है कि ट्रांजिस्ट कैम्प वार्ड नम्बर 7 मे स्थित मकान पर सँजय यादव (38वर्ष),पत्नी सोनाली(34वर्ष)बेटी अन्नू बेटा जय और सास गौरी संग रहते थे।बुधवार की रात को लगभग 11बजे सभी सदस्य अपने अपने कमरे मे जा कर सौ गये।सँजय सोनाली और बेटी अन्नू एक कमरे मे सो रहे थे।जबकि नानी गौरी के संग जय दूसरे कमरे मे सो रहा था।


बताया जा रहा है कि पूर्व मे पड़ोस मे रहने वाला राज उर्फ जगदीश निवासी अनवा शाहजहाँपुर रात को लगभग दो बजे चाकू लेकर कमरे मे घुसा।सबसे पहले उसने सँजय पर चाकू से प्रहार किया उसके गये को रेत डाला।संजय की आवाज़ सुन कर सोनाली उठ गयी फिर उसने सोनाली पर हमला बोला हाथ की नसे और गले को रेत डाला।सोनाली की चीख सुन कर बेटी अन्नू उठ गयी और वह कमरे से बाहर दौड़ी जिसकी आवाज़ सुन कर नानी गौरी भी अपने कमरे से बाहर आ गयी।तभी हत्यारे ने उनके पेट मे चाकू घोंप दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी गिर पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  आदि कैलाश मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्रियों का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू


घर से चीख पुकार की आवाज़ सुन कर पड़ोसी बाहर आ गये।और और संजय के घर पहुँचे तो हत्यारा चाकू हवा मे लहराते हुए फ़रार हो गया।पड़ोसियो ने इसकी घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर एसएचओ सुन्दर शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे ।घायल गौरी मण्डल को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।वही इस दोहरे हत्याकाण्ड से एसएचओ सुन्दर शर्मा ने अपने सीनियर अधिकारियो को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर
मृतक दम्पति का बेटा जय।


बताया जा रहा है कि आरोपी वह लॉकडाउन से पहले वह मिश्री लाल के घर पर किराये पर रहता था।वह संजय के परिवार को आये दिन परेशान करता था।जिस कारण संजय द्वारा मकान मालिक से शिकायत करने पर उसे घर खाली कर जाना पड़ा था।तीन माह पूर्व वह फिर आया सोनाली के घर पर फुलो के बुके और मोबाईल छोड़ कर चला गया था।साथ ही एक पर्ची छोड़ कर चला गया।सोनाली के बेटे जय की माने तो वह सोनाली से लड़कियो के नम्बर माँगता था और सोनाली इसका विरोध करती थी।संजय और सोनाली सिडकुल स्थित कम्पनियों मे काम करते थे।

रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा

पुलिस ने दोनो शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।साक्ष्य जुटाने के लिए फ़ोरेंसिक की टीम को बुलाया गया।घटना की जाँच पड़ताल मे लगी है,और आरोपी राज की गिरफ्तारी मे जुटी है।इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा आरोपी का फोटो जारी किये गये है। साथ ही सूचना देने वाले को उचित इनाम व पहचान गुप्त रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में उत्तराखंड प्रिमियर लीग 2024 का शुभारंभ किया
आरोपी राज
आरोपी राज की फ़ोटो

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी ने बताया कि आरोपी यूपी के शाहजहा पर जिले के ग्राम अन्वा का निवासी राज है, जिसकी पहचान आसपास लगे सीसीटीबी कैमरों से हुई है। उन्होने बताया कि आरोपी मारी गई महिला के संपर्क मै था। महिला उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी। आरोपी को पकड़ने के लिए छः टीमें लगाई गई हैं। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने एसएसपी के साथ अस्पताल जाकर मृत महिला की मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।