उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

हड़ताल के समर्थन में “इमके” ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-देशव्यापी हड़ताल के तहत गुरुवार को इंक़लाबी मज़दूर केन्द्र ने लखनपुर चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्र सरकार को जनविरोधी बताते हुए केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।

अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुतला दहन से पूर्व शहीद पार्क लखनपुर में एकजुट हुए “इमके” कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल की आड़ लेते हुए सरकार खुलकर मजदूर व किसानों के उत्पीड़न पर उतर आयी है। केन्द्र सरकार के मनमाने रवैये के कारण देश भर के मजदूर-किसानों की ज़िन्दगी बदहाल हो चुकी है। विरोध की उठने वाली हर आवाज को दबाने के लिए सरकार द्वारा राजनैतिक कार्यकर्ताओं पर “देशद्रोह” जैसे गम्भीर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम कर जेलों में ठूंसा जा रहा है। आज किसानों की धान की उपज बाजार में हजार-बारह सौ रुपये की दर से खुलेआम लूटी जा रही है। किसान अपनी हाड़-तोड़ मेहनत के बल पर पैदा की गई खून-पसीने की इस कमाई को निर्दयता से लुटे जाने को देखकर खून के आंसू बहाने को अभिशप्त है, लेकिन केन्द्र में बैठी अडानी-अम्बानी की मित्र निर्लज्ज सरकार पूरी बेशर्मी से इस तरफ से आँखे फेर रही है। जिस कारण देश के लाखों किसान अपने बच्चों के साथ आंदोलन कर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो रहें हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसके खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़े बिना इस समस्या का निदान नहीं किया जा सकता, जिसके लिए एकजुटता के साथ सभी को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इस दौरान रवि कुमार, पंकज कुमार, प्रभात ध्यानी, शीला शर्मा, मनमोहन अग्रवाल, मीना देवी, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, उबेदुल हक़, नारायण सिंह, परमवीर, भुवन आर्य, कमल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।