उत्तराखंडक्राइमगढ़वालहरिद्वार

नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप।

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार।रुड़की के तोडा कल्यानपुर गाँव मे एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी।नव विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मोर्चरी में रखवा दिया है।शव का आज पोस्टमार्टम किया जायेगा। वही मृतिका के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर के पर पुलिस ने मृतिका के पति को हिरासत में ले लिया है।जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार

गौरतलब है कि रुड़की के पनियाली गांव निवासी अंशु पुत्री पूरण का विवाह चार माह पूर्व टोडा खटका निवासी राहुल के साथ हुआ था। तभी से पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे। घर मे तनाव के कारण ग्रह क्लेश बढ़ने लगा था।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

बावजूद इसके मंगलवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अंशु की मौत हो गई। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ पहुँचे परिजनों ने सिविल लाइन कोतवाली में अंशु के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए  तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

वहीं पुलिस ने आरोपी पति को फिलहाल हिरासत में ले लिया है तथा मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया।आज मृतिका का पोस्टमार्टम होगा।

पुलिस को अंशु की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है।