उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनारुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग के तरसाली मे भूस्खलन से गिरे मलवे मे स्वीफ्ट कार दबी पाँच की मौत फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड का गुप्तकाशी से संपर्क हुआ कट

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड):रुद्रप्रयाग जिले के तरसाली मे बड़ा हादसा हो गया।पहाड़ी से बोल्डरो के साथ मलवा गिरने से एक स्वीफ्ट कार मलवे मे दब गयी।मलवा गिरने से केदारनाथ हाइवे का 60 मीटर  हिस्सा भी ध्वस्त हो गया।आज मलवा हटाये जाने पर पाँच लोगो के शव बरामद हुए घटना गुरुवार की देर रात की है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिला कंट्रोल रुम ने एसडीआरएफ को बताया कि रुद्रप्रयाग के तरसाली क्षेत्र मे पहाड़ी से मलवा गिरने से सड़क पर भारी मलवा आ गया है आशंका है कि मलवे मे एक कार दबी हुई है।सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरण के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुई।परन्तु बारिश के कारण लगातार घटना स्थल पर लेंडस्लाइड हो रहा था।इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु नही हो सका।

यह भी पढ़ें 👉  दंत चिकित्साधिकारियों की वर्षों पुरानी मांग पर उत्तराखंड सरकार ने लगाई मुहर।

शुक्रवार की सुबह रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया।जेसीबी मशीनो से मलवे को हटाया गया।मलवे मे स्वीफ्ट डिज़ायर कार संख्या Uk 07 TV  6315 दबी हुई मिली।कार के अंदर पाँच लोग भी दबे हुए दिखाई दिये।रेस्क्यू टीम ने उन्हे कार से बाहर निकाला तब तक पाँचो की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

मृतको की पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र की कारण हुई।मृत व्यक्तियों मे जिगर आर मोदी, देसाई महेश, मनीष कुमार, मिन्टु कुमार, पारिक दिव्यांश शामिल हैं।बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन फाटा से सोनप्रयाग की ओर जा रहा थी कि तरसाली के पास पहाड़ी दरकने से मलवे मे यह वाहन दब गया।

वही इस मामले मे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि बृहस्पतिवार को शाम साढ़े पांच बजे तरसाली में पहाड़ी से बोल्डरों के साथ भारी मलबा गिरने से यहाँ से गुज़र रही कार मलवे मे दब गयी।जिसमे पाँच लोगो की मौत हो गयी।सभी मृतको की पहचान उनके पास मिले पहचान पत्रो से हुई है।उन्होने बताया कि मलवा गिरने के कारण हाइवे का 60मीटर का एरिया पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड का गुप्तकाशी से संपर्क कट गया है।उनके द्वारा बताया गया कि हाइवे खोलने मे अधिक समय लग सकता है।