उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

पति की गैर मौजूदगी में पत्नी ने उठाया ऐसा कदम रह गये सब हैरान|

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर-अज्ञात कारणों के चलते एक विवाहिता ने दुपट्टे का फंदा बना कर पंखे के कुण्डे में फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली | मौके पर पहुँची ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | 


बता दे कि रुद्रपुर के ट्रान्जिट कैम्प के आज़ाद नगर वार्ड नम्बर 4 इलाके में एक महिला ने पति की गैर मौजूदगी में फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली | बताया जा रहा कि महिला का पति अनिल शर्मा सिडकुल पंतनगर स्थित मडवे कंपनी में काम करता है | जब उसकी अपनी अंशु शर्मा ने खुद को फाँसी लगायी उस समय उसका पति काम पर गया हुआ था |

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का किया विमोचन और 04 पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी

मृतिका अंशु शर्मा ने दुपट्टे का फंदा बना कर पंखे के लिए छत पर लगे कुंड में डाल कर फाँसी लगा ली | जब मृतिका के देवर के बच्चे घर पर आये तो दरवाज़ा अंदर से बंद था आवाज़ लगाने पर भी दरवाज़ा नहीं खुला तो मकान मालिक को बच्चो ने अन्दर से दरवाज़ा बंद  विषय में बताया | मकान मालिक ने खिड़की में से झाँक कर देखा तो अंशु शर्मा पँखे से लटकी हुई थी| तुरन्त ही मकान मालिक ने इसकी सूचना ट्रांजिस्ट कैप पुलिस चौकी को दी |सूचना मिलने के बाद पहुँची पुलिस ने लटके हुए शव को उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस मृतिका के आत्महत्या कारणों की तलाश में जुट गयी है | बताया जा रहा कि पति-पत्नी स्थानीय सूरज पाल प्रजापति के घर पर किरायेदार थे | अनिल शर्मा पीलीभीत जिले के तहसील बीसल पुर ग्राम परसिया के रहने वाला है | तीन माह पूर्व ही वह सूरजपाल का घर किराये पर रहने के लिए लिया था |