उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

बाघ के जान लेवा हमले में महिला गम्भीर रूप से घायल मवेशियों को जंगल मे चराने गयी थी महिला।

ख़बर शेयर करें

रामनगर। शनिवार की सुबह जंगल में अपने पालतू मवेशियों को चराने गई एक अधेड़ महिला पर जंगल में बाघ ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल महिला को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर
देखें वीडियो।


घटना रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोटा रेंज के अमतोली क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए कोटा रेंज के रेंजर रमेश चंद्र ध्यानी ने बताया कि शनिवार को ग्राम अमतोली निवासी 52 वर्षीय मुन्नी देवी अपने पालतू मवेशियों को जंगल में चराने के लिए गई थी इसी बीच वहां पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया जिसमें महिला घायल हो गई।उन्होंने बताया कि महिला का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है जहां उसकी हालत में सुधार है वहीं उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में अकेले ना जाने की अपील करते हुए कहा कि बाघ की मॉनिटरिंग के लिए वन कर्मियों द्वारा गस्त शुरू कर दी गई है तथा घायल महिला के परिजनों को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।