अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

बस दुर्घटना में 36 की मौत 24 घायल, पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख घायलों को 50 हजार और सीएम धामी ने मृतकों के परिवार को 4 लाख व घायलों को एक लाख रुपए देने की घोषणा।

ख़बर शेयर करें

रामनगर/अल्मोड़ा।सोमवार की सुबह एक दर्दनाक खबर ने उत्तराखंड को हिलाकर रख दिया।एक बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई,और बाकी 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।बस में पचास से अधिक यात्री सवार बताए जा रहे है।

वीडियो देखें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड ( जीएमओयू ) की बस संख्या UK12 PA 0061 आज सुबह यात्रियों से खचाखच भरी बस गोलीखाल से यात्रियों को लेकर रामनगर आ रही थी।जब बस सल्ट तहसील अंतर्गत मर्चुला के कूपी गांव के पास ​पहुंची अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर जा गिरी।बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने कैम्प कार्यालय में उपनिषदीय दर्शन बोध नामक पुस्तक का विमोचन किया।

घटना की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन,राजस्व विभाग,पुलिस और एसडीआरएफ राहत बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू किया गया। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया घायलों की स्थिति गम्भीर देखते हुए हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय,काशीपुर निजी अस्पतालों और हेली एम्बुलेंस की मदद से ऋषिकेश एम्स चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया।

वहीं रामनगर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हादसे पर अफसोस ज़ाहिर करते हुए बताया कि बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई है।जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन घायलों को उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल रामनगर से एयर एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया जबकि तीन घायलों को 108 के द्वारा उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर किया गया है,अन्य को काशीपुर भी हायर सेंटर रेफर किया गया है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार किसी भी घायल के उपचार में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।वहीं उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों चार लाख और घायलों को एक एक लाख देने की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की है।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा चालक की मौत

घटना की सूचना मिलते ही नैनीताल के सीएमओ डॉ हरीश पंत भी रामनगर पहुंचे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बस दुर्घटना के मामले में रामनगर में अभी तक 27 घायल पहुंच चुके हैं।जिनमें आठ लोग ब्रोड डेड आए थे।

वहीं प्रशासन द्वारा मृतकों और घायलों की सूची जारी कर दी गई है।वहीं हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने व घायलों को 50,000 रुपए दिए जाने की घोषणा की है। हादसे में गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है।कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी ने भी दुःख प्रकट किया है।वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएस राधा रतूड़ी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को आधी-अधूरी एवं गुणवत्ताहीन निर्माणधीन आईटीआई भवनों के मामले में तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1  लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।

प्रशासन द्वारा मृतकों और घायलों की सूची जारी कर दी गई है।