उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

राजधानी दून में लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती भाजपा ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी महान शिल्पकार एकता और अखंडता के प्रतीक और लोह पुरुष कहे जाने वाले भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट  के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया ।अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं को बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत की आजादी और भारतीय रियासतों को भारत में मिलने में अपना अहम योगदान दिया वह भारत के प्रथम गृहमंत्री भी रहे साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल का आजाद भारत को एक सूत्र में बांधने में बहुत बड़ा योगदान है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज हम यह दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कोटि-कोटि नमन करते हुए सभी युवाओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात के संस्करण में कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को सरदार वल्लभभाई पटेल  की जयंती पर एकता के प्रतीक के रूप में मनाना है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने भी माल्या अर्पण कर सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि भारत के लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की महान प्रतिमा जिसको हम स्टैचू ऑफ यूनिटी उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया है। आने वाले समय में यह एक बहुत बड़ा पर्यटन का विशेष केंद्र बनेगा। हम सभी युवाओं को ऐसे महान पुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

कार्यक्रम में राजपुर विधानसभा के विधायक  खजान दास एवं देहरादून महानगर के महापौर सुनील उनियाल गामा ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में राज्य मंत्री मधु भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, विजेंद्र थपलियाल,सुनील शर्मा,देवेंद्र पाल मोंटी संदीप मुखर्जी, मोहित शर्मा,विपिन खंडूरी, रंजीत सेमवाल,पंकज शर्मा,वैभव अग्रवाल,सौरभ नौटियाल, अंकुर जैन,पवन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।