उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

निर्दलीय प्रत्याशी संजय नेगी के पोस्टर फाड़ कर आग लगाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।निर्दलीय प्रत्याशी संजय नेगी के पोस्टर फाड़कर आग लगाने के मामले मैं पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

निर्दलीय प्रत्याशी संजय नेगी ने बताया कि बीते दिन शुक्रवार को लखनपुर क्षेत्र में ग्राम बेड़ाझाल निवासी रोहित पांडे ब्लॉक ऑफिस निवासी विनायक कुमार और दो अन्य लोगों द्वारा फ्लैक्सी को फ़ाड़कर पेट्रोल ड़ालकर आग लगा दी।उन्होंने बताया कि इस बात की सूचना उनको गौरव बंगारी ने दी।उन्होंने बताया कि यह लोग बहुत शातिर और गुंडे किस्म के हैं और यह आगे भी उनके साथ कोई भी घटना कर सकते हैं।इनका आपराधिक इतिहास बहुत पुराना हैं।उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी संजय नेगी के पोस्टर फ़ाड़कर आग लगाने के मामले में रोहित पांडे विनायक कुमार और दो अन्य लोगों पर धारा 427,435, 127 और 136 के तहत मुकदमा दर्ज कर एसआई कृपाल सिंह ने शनिवार की दोपहर भवानीगंज क्षेत्र से विनायक कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट मैं पेश किया गया।उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।