उत्तराखंडउधम सिंह नगरखेलगढ़वाल

ऑनलाईन ठगी के मामले मे उत्तरकाशी पुलिस ने अन्तर्राजीय गिरोह के 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।माह अगस्त 2022 में वादी रूप मोहन नौटियाल पुत्र स्व0 लक्षीराम नौटियाल निवासी मातली उत्तरकाशी के द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर रवि सक्सेना आदि 05 लोगों के विरूद्ध अपने साथ एसबीआई लाइफ पॉलिसी का पैसा शेयर के नाम पर ऑनलाईन 34लाख68हज़ार1सौ51 रूपये की ठगी करने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी थी। पुलिस द्वारा मामले में कोतवाली उत्तरकाशी पर 420 भादवि व 66D आई0टी0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,अर्पण यदुवंशी द्वारा मामले के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सीओ उत्तरकाशी, अनुज कुमार व सीओ ऑपरेशन, प्रशान्त कुमार को उचित दिशा-निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

उच्चधिकारीयों के आदेशानुसार अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी,दिनेश कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियुक्त रवि सक्सेना आदि 05 लोगों का उक्त अभियोग से सम्बन्ध होना नहीं पाया गया। विवेचना में अन्तर्राजीय गिरोह के 02 लोगों उत्तरप्रदेश निवासी मुदित त्यागी व मौ0 एहतिशाम संलिप्तता होनी पायी गयी। एसएचओ कोतवाली के नेतृत्व मे मामले का खुलासा करते हुये SOG व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरस्सी-पतारस्सी करते हुये भिन्न-भिन्न स्थानों पर दबिश देकर गत बृहस्पति वार को उक्त दोनों अभियुक्तों को धनलक्ष्मी मार्बल, मेरठ उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मुदित त्यागी के कब्जे से 1 फोन नोकिया की-पैड काले रंग का व अनलाईन धोखाधडी की धनराशि 01 लाख रूपये बरामद हुए जबकि अभियुक्त मो0 एहतिशाम के कब्जे से 1 मोबाईल फोन(सैमसंग) व ऑनलाईन धोखाधड़ी की धनराशि 50,000/- (पचास हजार रू0) बरामद किये गये। ये लोग लाइफ पॉलिसी के नाम पर लोगों के साथ फर्जीवाडा/धोखाधडी करते हैं। पुछताछ में मामले मे और लोगों के नाम भी सामने आ रहे है। अभियुक्त मुदित त्यागी को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिया जायेगा, मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार सक्रिय हैं, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

अभियुक्तों का नाम व पता-

  1. मुदित त्यागी पुत्र पुनीत कुमार त्यागी निवासी 66 मुरारीपुरम, गढरोड मेरठ, उ०प्र०
  2. मी0 एहतिशाम पुत्र यामीन निवासी मकान न0 02 सराय काजी म0न0 02 बुलन्दशहर, उत्तरप्रदेश।
यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

बरामद माल-
1,50,000 रु0/ धनराशि व 02 मोबाईल फोन।

अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0 69/2022 धारा 420 IPC व 66D IT ACT थाना कोतवाली उत्तरकाशी ।
2- 2- मु0अ0सं0 331/22 धारा 420/406 IPC थाना सारनाथ, वाराणसी, उ0प्र0।

अभियुक्तगणों के विरुद्ध अन्य प्रान्तों में पंजीकृत अभियोग की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

1-दिनेश कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी
2- 1-उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी
3- का0 गोविन्द सिंह- कोतवाली उत्तरकाशी
4- का0 नरेन्द्र पुरी- कोतवाली उत्तरकाशी
5- का0 रणजीत सिंह- कोतवाली उत्तरकाशी
6- का0 ओसाफ खान- एसओजी