उधम सिंह नगरकुमाऊंराजनीति

किच्छा चीनी मिल में पुनः पेराई चालू, नेतागिरी धरना, प्रदर्शन, किसान हित या कुछ और …..?

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-किच्छा चीनी मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना पेराई पुनः सुचारू कर दी गई है। जिसकी सूचना सभी किसानों को चीनी मिल प्रबंधन द्वारा मोबाइल पर एस एम एस के माध्यम से भेज दी गई है।

वहीं पेराई सुचारू करने की मांग को लेकर किसान और कांग्रेस के सभी स्थानीय नेता विगत 2 दिनों के दौरान मिल अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल से मिल चुके हैं। जिस पर अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल ने तकनीकी दिक्कतों को दूर करते हुए देर रात्रि गन्ना पेराई पुनः शुरु करा दी है। वहीं दूसरी ओर किच्छा चीनी मिल में वर्तमान पेराई सत्र के दौरान राजनीति का अखाड़ा बनने जा रही है। किसान हितों की मांग को लेकर चीनी मिल में आ रही दिक्कतों को लेकर कांग्रेसियों का आज रविवार को चीनी मिल में धरना प्रदर्शन आहूत किया गया है। वहीं स्थानीय आम जनता ने दबी जुब़ान से कहा है कि देखना यह है कि किच्छा चीनी मिल के हितों की याद सालों बाद किन किन नेताओं को आ रही है और इन हितों के पीछे किसान हित है या कुछ और।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।