उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में बाघिन ने किया महिला पर हमला,बाघिन के जबड़ो से महिला को छुड़ाने के लिए साथी महिला बाघिन से भिड़ी।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की बिजरानी रेंज में घाँस लेने जा रही महिला पर बाघिन ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।जबकि दूसरी महिला अपनी साथी को बचाने के चक्कर मे गिर कर हो गयी।घायल महिला को उपचार के लिए सँयुक्त चिकित्सालय लाया गया।जहाँ उसका प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।वही हमले के सूचना पाकर कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारी अस्पताल घायल महिला का हाल जानने पहुँच।

देखे वीडियो।

रामनगर के आमडंडा खत्ते की रहने वाली 30 वर्षीय राधा देवी आठ दस महिलाओं के साथ आज कॉर्बेट की बिजरानी रेंज में पालतू मवेशियों के लिए घाँस लेने जा रही थी।झाड़ियों में घात लगाये बैठी बाघिन ने अचानक राधा देवी पर हमला कर दिया।राधा की संघी साथी सरिता देवी ने बाघिन के जबड़ो में फँसी राधा को बचाने का प्रयास किया हालाँकि राधा को बचाने के चक्कर मे सरिता भी घायल हो गयी।साथी महिलाओं ने बाघिन से राधा को बचाने के शोर मचाना शुरू कर दिया।जिससे बाघिन राधा को लहूलुहान कर छोड़ जंगल मे भाग गयी।घायल अवस्था मे दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।जहाँ राधा देवी की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।घटना की सूचना पाकर कॉर्बेट की बिजरानी रेंज अधिकारी वन कर्मियों के साथ अस्पताल पहुँचे और मामले में रेंजर राजकुमार ने बताया कि इस इलाके में एक बाघिन पिछले कुछ दिनों से अपने बच्चों के साथ घूमती हुई दिखाई दे रही है तथा इसके द्वारा पूर्व में भी दो महिलाओं व एक कर्मचारी को भी घायल किया जा चुका है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जंगल में अकेले ना जाएं वहीं घटना के बाद क्षेत्र में वन कर्मियों की गस्त शुरू करा दी गई है उन्होंने बताया कि घायल महिला को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने की मुलाकात सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा।