उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादूनराजनीति

प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर तय समय पर ही होंगे चुनाव कार्य तेज़ी से जारी-सीएम धामी | 

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है |नगर निगम,नगरपालिका व नगर पंचायत चुनाव समय पर होने की सम्भावना प्रदेश के सीएम द्वारा जताई गयी हैं  |मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पत्रकार वार्ता करते हुए करते हुए कहा है कि राज्य सरकार समय पर निकाय चुनाव कराने की लेकर तैयार है | अभी निकायों के परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है | जिलों से परिसीमन की रिपोर्ट राज्य सरकार को मिल जायेगी जिसके बाद समय से निकाय चुनाव कराये जायेंगे | 
 सीएम ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ निकायों  के वार्डो का विस्तार व् परिसीमन की प्रकिया चल रही है | सभी जिलों के जिलाधिकारी इस प्रक्रिया में लगे हुए है,उन्हें तेज़ी से कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं |जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जायेगी तो सरकार यह प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेगी | गौरतलब है कि विपक्ष राज्य सरकार पर निकाय चुनाव लटकाने के लेकर आरोप लगा रहा है |निकाय चुनाव तय शुदा समय के अनुसार नवम्बर माह में होने है |सीम धामी ने समय पर निकाय चुनावों को लेकर सरकार की मंशा साफ़ कर दी है |

यह भी पढ़ें 👉  दशज्यूला क्षेत्र की दशकों पुरानी सड़क की लंबित मांग अब हुई पूर्ण