उत्तराखंडक्राइमगढ़वालहरिद्वार

भारत मे सरकारी योजनाओं में निवेश का झाँसा देकर ठगने वाले गिरोह का सरगना एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार-एसटीएफ ने हरिद्वार से एक ठग गिरोह के सरगना को पकड़ने में सफलता हासिल की है।यह ठग अपने साथियों के साथ मिलकर भारत मे सरकारी योजनाओं में निवेश का झाँसा देकर लोगो से ठगी करता था।लोगो का विश्वास जीतने के लिए यह विदेशी कम्पनी के 26 अरब 18 करोड़ 40 लाख रुपये दिखा कर लोगो को ठगते थे।इन्होंने कई फर्जी संस्थाये खोल रखी थी।

सरकारी योजनाओं का झांसा देकर ठगने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा CONG-DA-XIA हेल्थकेयर लि0, CONG-DA-XIA इन्टरनेशनल लि0, CONG-DA-XIA इन्टरनेशनल स्टूडियो प्रा0लि0, “इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाउंडेशन, स्वर्ण भूमि इंन्टरनेशनल बुद्धिज़्म फाउंडेशन आदि के नाम से खोल रखी थी फर्जी संस्थायें।


गिरफ्तार अभियुक्त से की गयी पूछताछ में ज्ञात हुआ कि, कृष्णकांत द्वारा अपने 8 साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2020 में जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में “इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाउंडेशन” नाम की कंपनी खोली गयी थी, जिसमे वह लोगों को बैंक तथा सरकारी योजनाओं में लोन दिलाने के नाम पर फीस वसूलने के काम करता था तथा कन्याधन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बेरोजगार पेंशन, बच्चों की पढ़ाई का लोन, बेटी की शादी के नाम पर बैंक और सरकारी योजनाओं से लोन दिलाने के नाम पर अपनी कंपनी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए 300, 500, 600 रुपए की फीस की रसीद काटता था और यह झांसा देता था कि रजिस्ट्रेशन करने पर आपको 1 साल बाद 2 लाख रूपये का लोन पास हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।


फीस की रकम कम लेते थे जिससे काम न होने पर पीड़ित व्यक्ति शिकायत नही करते थे। लेकिन कई व्यक्तियों से फीस लेने से हमारे पास काफी धनराशि एकत्रित हो जाती थी, साथ ही साथ लोगों को एक मुश्त कंपनी के द्वारा विदेशी कंपनी में निवेश करने पर 35 से 40 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज का लालच देते थे और उसके अगले साल कुल रकम पर 45 प्रतिशत ब्याज चुकाने का झांसा दिया जाता था, जिसकी एक FD बनाकर पीड़ित को दी जाती थी। 

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 को सराहा गया।


आरोपी के बैंक विवरण के विश्लेषण में ज्ञात हुआ कि विभिन्न पीड़ितों द्वारा 25 लाख रुपए का लेन-देन किया गया है। आरोपी और उसके साथियों द्वारा नगद या बैंक द्वारा कितनी धनराशि ठगी गयी है इसके बारे मे पता किया जा रहा है। आरोपी व उसके साथियों के विरुद्ध पूर्व में उत्तर-प्रदेश के जनपद सहारनपुर में थाना नागल तथा सदर बाजार में मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसमे अभियुक्त कृष्णकान्त के साथ उसके अन्य 07 साथी अमित पुत्र प्रेमचंद निवासी मोहनपुर सहारनपुर, अक्षय पुत्र सुमेरचंद निवासी शेखपुरा कदीम सहारनपुर, अंकित कुमार पुत्र सत्यपाल निवासी बहादरपुरजट हरिद्वार, अनुज कुमार पुत्र वीर सिंह शेखपुरा कदीम सहारनपुर, जुरेश कुमार पुत्र पूरणचंद हासिमपुरा देवबंद सहारनपुर, राजू भाटिया पुत्र पल्टुराम हासिमपुरा देवबन्द सहारनपुर, शेरपाल चौहान हरिद्वार सम्मिलित थे।

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज और प्राइवेट बस की भिड़ंत तीन घायल एक की हालत गम्भीर ।


उत्तराखंड के हरिद्वार की कोतवाली गंगनहर में अभियोग पंजीकृत है। इसके अन्य साथी अभी जेल में हैं तथा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त कृष्णकान्त पुत्र विनोद अभी जमानत पर है तथा इसके द्वारा जमानत पर रहते हुये इस प्रकार की ठगी काम फिर से शुरू कर दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त-
कृष्णकांत पुत्र विनोद निवासी बद्रीश कॉलोनी बैरियर 6 थाना रानीपुर
बरामदगी का विवरण-
डेस्कटॉप 1 अदद
हार्डडिस्क 2 अदद
रसीद बुक
डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट USB
पुलिस टीम-
निरीक्षक अबुल कलाम,
उपनिरीक्षक विकास रावत,
हे0का0 वेदप्रकाश भट्ट,
का0 वृजेन्द्र चौहान,
का0 कादर खान,
का0 मोहन असवाल,
का0 प्रदीप जुयाल