उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

हरीपुरा जलाशय में बड़ा हादसा,असंतुलित होकर पलटी नाव बीस लोग डूबे, एक महिला की मौत,अन्य को ग्रामीणों ने बचाया।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-गदरपुर के गूलरभोज हरीपुरा जलाशय में नाव पलटने से एक महिला की मौत हो गयी।नाव में बीस लोग सवार दो मोटरसाइकिल और कुुुछ लकड़ी गठ्ठर मोजूद थे।यह हादसा नाव का संतुलन बिगड़ने से हुआ बताया जा रहा है।


गूलरभोज हरीपुरा जलाशय में गुरुवार को नाव पलटने की वजह से डूबकर एक महिला की मौत हो गयी।नाव में लगभग बीस लोग सवार,दो बाइक और लकड़ी के गट्ठे रखे हुए थे।नाव जब बीच जलाशय में पहुँची तो असंतुलित हो कर पलट गयी।नाव में सभी सवार पानी मे गिर गये ।वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने डूबते हुए लोगो को बचा लिया परन्तु एक महिला पानी मे डूबने से नही बचा पाये जिस कारण उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ से शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों को ले जा रहा वाहन मणि के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलटा।

साथ जी नाव में रखी दो बाइक भी पानी मे डूब गयी।वही नाव के नाविक सोहन लाल ने बताया कि नाव में मौजूद लोग आपस मे हँसी मज़ाक करने लगे।जिस कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गयी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की निगम, निकाय, प्राधिकरण कर्मचारियों को सौगात

इस हादसे के बाद कोपा गाँव के ग्राम प्रधान मनोज देवराड़ी ने कहा कि आवागमन का कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण नाव से पाँच गांव के लोग आना जाना करते है,पहली बार ऐसा हादसा हुआ है।

स्थानीय ग्रामीण कृष्ण सिंह ने बताया कि पूर्व में गाँव वालो के आवागमन के लिए एक पुल जलाशय पर बनना प्रस्तावित हुआ था।जिसे यहाँ से अन्य जगह पर शिफ्ट कर दिया गया।जिस कारण स्कूली बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।वही घटना स्थल पर पहुँचे काँग्रेसी नेता प्रीत ग्रोवर ने कैबिनेट मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री अरविंद पांडे के ड्रीम प्रोजेक्ट की इस हादसे से कलई खुल गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रदान की वित्तीय स्वीकृतियां

न तो जलाशय पर जल पुलिस मौजूद है और न ही एनडीआरएफ तैनात है।जलाशय में डूबे लोगो और एक बाइक को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकाला गया है।जबकि एक बाइक अभी भी पानी मे समायी हुई है।