उत्तराखंडकुमाऊंचम्पावतसमस्या

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र मे एक ओर मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना फिर बनी एक महिला गुलदार का शिकार

ख़बर शेयर करें

चंपावत (उत्तराखंड):प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रो मे मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएँ कम होने का नाम नही ले रही हैं।इसी घटना से सम्बंधित एक और मामला प्रकाश मे आया है।जहाँ जंगल से घाँस लेने गयी महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला।घटना बूम वन रेंज के सूखीढांग वन क्षेत्र की है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग की टीमो ने मौके पर पहुँच कर महीला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में सिटी फॉरेस्ट का किया लोकार्पण 1 करोड़ की लागत से बना है सिटी फॉरेस्ट


रविवार की सुबह लगभग सुबह दस बजे चंद्रावती देवी(45) पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा, ग्राम धूरा, गजार, पोस्ट सूखीढांग जिला चम्पावत निवासी,जंगल से अपने पालतू मवेशियों के लिए घाँस लेने गयी थी।वहीं घात लगाये बैठे गुलदार ने चन्द्रावती देवी पर हमला कर मार डाला।वनविभाग व पुलिस को सूचना मिली की ग्राम धूरा के गजार गांव में एक महिला को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल आरोग्य एक्सपो में जुटेंगे 40 देशों के विशेषज्ञ ।

जिसके बाद एसडीओ वन विभाग, रेंजर बूम गुलजार हुसैन, चल्थी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कोरंगा,हेड कांस्टेबल सुरेंद्र बिष्ट के अलावा अन्य वन कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर के सरकारी अस्पतालभेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को भी मिलेगा खेल आरक्षण का लाभ- मुख्यमंत्री

वही घटना के बाद इलाके मे दहशत का माहौल बना हुआ।ग्रामीणो ने वन विभाग से आदमखोर तेन्दुए को पकड़ने की गुहार लगायी है।