मुरादाबाद।पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ वाँछित अपराधी ज़फर पकड़ा गया ।मुरादाबाद के पाकबड़ा थानाक्षेत्र पुलिस और अपराधी ज़फर के बीच मुठभेड़ हुई थी ।भागने के प्रयास में पुलिस ने ज़फर के पैर पर गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया।जिसके बाद ज़फर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र भरतपुर गोलीकाण्ड के बाद से मुरादाबाद एडीजी जोन राजकुमार ने शुक्रवार को वाँछित अपराधी खानन माफिया ज़फर पर 50 हज़ार से बढ़ा कर 01लाख का इनाम घोषित कर दिया गया था।
मुरादाबाद एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि खनन माफिया जफर की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें बनाई गई थी तथा इसके अलावा कई टीमें अलग-अलग जगह पर दबिशें दे रही थी।शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद दौरे के मद्देनज़र सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।शनिवार सुबह पाकबड़ा थाने की पुलिस वाहनों की चेकिंग कर थी।उस दौरान एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, जब उसने बाइक नहीं रोकी तो पुलिस ने उसका पीछा किया।बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग की,जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें बाइक सवार के पैर में गोली लगी और वह गिर गया।जब पुलिस ने उसका हेलमेट उतरवाया, तो उसने बताया कि वह जफर है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होने के वजह से पुलिस उनके कार्यक्रम में व्यस्त होगी।इस मौके का फायदा उठाकर वो दिल्ली भागने की फिराक में था।पुलिस ने जफर को उपचार के लिए मुरादाबाद जिला अस्पताल भर्ती करा दिया है।
गौरतलब है कि काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज़ सिंह भुल्लर के घर 12 अक्टूबर की देर शाम को यूपी पुलिस सादी वर्दी में ज़फर के होने की सूचना पर दबिश देने पहुँची थी।जिसके बाद वहाँ यूपी पुलिस द्वारा फायर खोल दिया।जिसमे ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी गुरजीत कौर की मौत हो गयी थी।जिसके बाद बवाल मच गया,उत्तराखण्ड पुलिस ने यूपी पुलिस की कार्यवाही की निंदा की और आरोपी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की।वही यूपी मुरादाबाद पुलिस रेंज के डीआजी शलभ माथुर द्वारा ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज़ सिंह भुल्लर सिंह व अन्य पर आरोप लगाया कि उन्होंने 50 हज़ार के इनामी बदमाश को खनन माफिया ज़फर को पनाह देने व उसे भगाने में मदद की और पुलिस के ऊपर फायरिंग की जिसमे उनके पाँच पुलिसकर्मी घायल हुए है।बहरहाल उत्तराखण्ड पुलिस की तरफ से आरोपी यूपी पुलिस पर मुकदमा किया गया है तो वही यूपी पुलिस की तरफ से भी ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें